22 साल की उम्र में करोड़ों के घर की मालकिन बनीं अनुष्का सेन, एक्ट्रेस ने विधि-विधान से किया गृह प्रवेश, शेयर की तस्वीरें
अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. छोटी उम्र में ही सक्सेस को एंजॉय करने वाली टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन का भी यही सपना था और फाइनली एक्ट्रेस का ये ड्रीम पूरा हो चुका है. अनुष्का सेन के पास भी अब मुंबई में करोड़ों का अपार्टमेंट हैं. एक्ट्रेस गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पहली तस्वीर में, वह ब्लू कुर्ती में नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने सिर पर पब्लू भी रखा हुआ है.
दूसरी तस्वीर में, अनुष्का पूजा की थाली पकड़े हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ कैमरे के लिए तस्वीर क्लिक कराती हुई नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में अनुष्का हवन कुंड में आहुति देती हुई नजर आ रही हैं.
अनुष्का ने पूरे विधि विधान के साथ गृह प्रवेश की पूजा की.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस हाथ जोड़े हुए भगवान के सामने प्रार्थना करती हुई दिख रही हैं.
इस तस्वीर में अनुष्का अपने पैरेंट्स के साथ गृह प्रवेश की पूजा करती दिख रही हैं.
अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, गृह प्रवेश, नई शुरुआत, नया घर, आपके आशीर्वाद की जरूरत है. ॐ नमः शिवाय.
तस्वीरों में अनुष्का ने अपने घर की इनसाइड झलक भी दिखाई है. एक्ट्रेस के नए आशियाने की दिवारों पर लाइट कलर का पेंट किया गया है.
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बालकनी में भी कई पोज दिए. बता दें कि अनुष्का का ये अपार्टमेंट टॉप फ्लोर पर है जहां से पूरा मुंबई शहर दिखता है.
रांची की रहने वाली अनुष्का बंगाली फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. अनुष्का ने साल 2009 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर शुरू किया था.
अनुष्का सेन ने सीरियल यहां मैं घर-घर खेली से टीवी डेब्यू किया था. उन्हें देवों के देव... महादेव और इंटरनेट वाला लव जैसे हिट शो में भी देखा गया था. अभिनेत्री ने 2015 में क्रेजी कुक्कड़ फैमिली से अपनी फिल्म की शुरुआत की.