Anupamaa Twist: अनुपमा का सालों बाद होगा अनुज संग महामिलन, ये 7 महाट्विस्ट देख उड़ जाएंगे होश
टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा जल्द ही दर्शकों को नए मोड़ पर ले जाने वाला है. कहानी में नए बदलावों और पुराने किरदारों की वापसी के साथ बहुत कुछ रोमांचक होने वाला है, देखें ये अपकमिंग ट्विस्ट्स.
अनुपमा अब फिर से डांस सिखाने का फैसला करती है और बच्चों को डांस सिखाने की तैयारी में है.
मुंबई लौटने के बाद राही की वजह से अनुपमा को नया आत्मविश्वास मिलेगा और वो खुद को फिर से मजबूत पाएगी.
अनुपमा अब डांस एकेडमी शुरू करेगी और इसी के जरिए वो अपने बिजनेस की शुरुआत करेगी जिससे वो अमीर बन जाएगी.
जैसे ही अनुपमा की ज़िंदगी में सफलता आएगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज की शो में फिर से एंट्री हो सकती है.
शो के निर्माता राजन शाही ने भी कहा है कि अनुज का किरदार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, मतलब वह कभी भी लौट सकता है.फैंस भी काफी समय से अनुज की वापसी की मांग कर रहे थे, उन्हें अनुपमा की कहानी अनुज के बिना अधूरी लगती थी.
राही भी अपनी मां की तरह बेहतरीन डांसर बनेगी, जिससे ख्याति जलेंगी. प्रेम राही का साथ देगा जिससे शो में नया ट्विस्ट आएगा.