Anupamaa Serial: टॉप टीवी शो में Rupali Ganguly को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, बाकी स्टार्स हैं काफी पीछे!
Anupamaa Serial Starcast Fees: इस साल टेलीविजन के सबसे चर्चित सीरियलों में अनुपमा (Anupamaa) का बोलबाला रहा. कई टीवी सीरियल आए और गए लेकिन अनुपमा टीआरपी में टॉप पर बना रहा. इस शो में अनुपमा का लीड रोल रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का है जिन्हें एक दिन की फीस के तौर पर 60,000 रुपये मिलते हैं.
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey): सीरियल में वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे की एक दिन की फीस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50,000 रुपये है जो कि फीमेल लीड रुपाली की फीस से कम है. उनके ग्रे शेड्स वाले रोल को काफी पसंद किया जा रहा है.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma): मदालसा सीरियल अनुपमा में काव्या के अहम् किरदार में नजर आती हैं. यह एक नेगेटिव रोल है जिसे निभाने के लिए एक्ट्रेस को तकरीबन 35,000 प्रति दिन के हिसाब से फीस मिलती है.
मुस्कान बामने (Muskaan Bamne): फिल्म हसीना, हेलिकॉप्टर ईला और सुपरसिस्टर्स में नजर आ चुकीं मुस्कान अनुपमा ने पाखी के रोल में नजर आती हैं जिसके लिए उन्हें 27,000 प्रति दिन के हिसाब से फीस मिलती है.
निधि शाह (Nidhi Shah): निधि इस शो में किंजल परितोस का रोल निभाकर पॉपुलर हुई हैं. उन्हें एक दिन की फीस के रूप में 32,000 रुपये मिलते हैं.
पारस कल्नावत (Paras Kalnawat): पारस शो में समर शाह का रोल निभाते हैं जिसके लिए उन्हें एक दिन की फीस के तौर पर 40,000 रुपये की फीस मिलती है.
तस्नीम शेख (Tassnim Sheikh): तस्नीम ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है. अनुपमा में वह राखी दवे के निगेटिव रोल में नज़र आती हैं जिसके लिए उन्हें 28,000 प्रति दिन की फीस मिलती है.