In Pics: पेट दर्द होने के बावजूद ‘अनुपमा’ के बेटे ने किया कराटे, जीते तीन मेडल, खुशी से गदगद हुईं रुपाली गांगुली
‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. एक मां के रूप में वह बहुत गर्व महसूस कर रही हैं, क्योंकि उनके बेटे ने एक टूर्नामेंट में तीन-तीन मेडल जीते हैं.
रुपाली गांगुली के बेटे रुद्रांश ने ‘शॉटोकन कराटे टूर्नामेंट’ के तीनों इवेंट में तीन मेडल जीते, जिसकी वजह से रुपाली गांगुली और उनकी फैमिली काफी खुश है.
रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मोमेंट की झलकियां शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे को मेडल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीरें शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने अपने बेटे की नजर भी उतारी. उन्होंने एक प्यारा नोट लिखते हुए कहा, “मैं सुपर प्राउड मॉमी. थू थू थू (नजर उतारने का तरीका).”
रुपाली गांगुली ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, “इंपोर्टेंट बात ये है कि, शॉटोकन कराटे टूर्नामेंट के तीनों इवेंट में तीन मेडल जीते. वह भी उस वक्त, जब उसके पेट में तेज दर्द था.”
रुपाली गांगुली ने आगे बताया कि, जब उनके बेटे रुद्रांश के पेट में दर्द हुआ तो वह और उनकी फैमिली उन्हें अस्पताल ले जाना चाहती थीं, लेकिन उनके बेटे ने इलाज कराने की बजाय टूर्नामेंट खेला.
रुपाली गांगुली ने आखिर में लिखा, “परिवार नन्हे फाइटर को चीयर करने आया था. इतने शानदार शिक्षक होने के लिए रिधेश को धन्यवाद.”