'अनुपमा' की बेटी की 10 तस्वीरें, ग्लैमर के मामले में करीना कपूर से लेकर जाह्नवी कपूर तक को देती हैं मात
आपको पता होगा कि अनुपमा में अद्रिजा रॉय की रातोंरात एंट्री हुई थी. उन्होंने शो में अलीशा परवीन को रिप्लेस किया था.
अद्रिजा रॉय ने 2016 में बंगाली टीवी शो Bedini Moluar Kotha से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
अद्रिजा एक बंगाली एक्ट्रेंस हैं, जो वहां की कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं.एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी मिली दुर्गा और चारू सीरियल के जरिए.
इसके बाद अद्रिजा ने इमली सीरियल में इमली राना रेड्डी की भूमिका निभाई थी. इस शो से उन्हें हिंदी बेल्ट में काफी पॉपुलैरिटी मिली.
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर के शो कुंडली भाग्य का भी हिस्सा रह चुकी हैं अद्रिजा.इस शो में उन्होंने सना सैय्यद को रिप्लेस किया था.
अद्रिजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सना को रिप्लेस करने की वजह से वो काफी दबाव में थीं और उन्हें डर था कि दर्शक उन्हें स्वीकार कर पाएंगे या नहीं.
रिपोर्ट के अनुसार अद्रिजा रॉय नेशनल लेवल की एथलीट रह चुकी हैं. एक्टिंग में आने से पहले वो नेशनल लेवल की स्प्रिंटर यानी धावक रहीं.
अद्रिजा ने एक इंटरव्यू में कहा जा कि उनके पित चाहते थे कि वो एथलीट बनें.वो पश्मिम बंगाल में नेशनल लेवल पर गेम खेल चुकी हैं और स्प्रिंटिंग में मेडल्स जीत चुकी हैं.
हालांकि, अद्रिजा जब कॉलेज के दौरान थिएटर करने लगीं तो उन्हें लगा कि एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहिए.
उसके बाद अद्रिजा ने ऑडिशन देना शुरू किया और आखिरकार उन्हें कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिल ही गई.