Rupali Ganguly House: मार्बल फ्लोरिंग...शाही फर्नीचर, अंदर से महल सा खूबसूरत दिखता है रुपाली गांगुली का आलीशान घर, देखें तस्वीरें
रुपाली गांगुली अपने पति और फैमिली के साथ मुंबई के पॉश एरिया में रहती हैं. जहां उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है.
रुपाली का ये घर व्हाइट थीम पर डेकोरेटिड है. जिसमें मार्बल फ्लोरिंग की गई है. ये घर का एक बड़ा सा लिविंग एरिया है.
इस तस्वीर में आपको एक्ट्रेस के घर की किचन की भी झलक देखने को मिलेगी. जो मॉड्यूलर है.
एक्ट्रेस ने अपने लिविंग रूम में एक बड़ा सा टीवी भी लगाया हुआ है. अक्सर वो इसके सामने ही पोज देती हुई नजर आती हैं.
वहीं रुपाली के घर में आपको फर्नीचर भी एकदम शाही देखने को मिलेगा. लिविंग रूम में उन्होंने ऑफ व्हाइट शेड के सोफे लगा रखे हैं.
ये रुपाली के घर की बालकनी है. जिसे वो खास मौको पर अक्सर खूबसूरती के साथ डेकोरेट करती हैं.
रुपाली ने अपनी घर की दीवारों को मंहगी पेंटिंग्स के अलावा अपनी फैमिली फोटोज से भी सजाया हुआ है.
एक्ट्रेस ने अपने घर की दूसरी बालकनी में एक गार्डन बनाया हुआ है. जहां पर आपको कई सारे पेड़-पौधे लगे हुए नजर आएंगे.