Anita Hassanandani Pics: शूट पर बेटे आरव के साथ मस्ती करती नजर आईं टीवी की ‘नागिन’, सामने आईं तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदनी (Anita Hassanandani) इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं और अपने बेटे आरव रेड्डी (Aaravv Reddy) के साथ समय बिता रही हैं.
अनीता हस्सनंदनी सोशल मीडिया पर अपने लिटिल चैंप के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
‘नागिन’ फेम अनीता हस्सनंदनी ने हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे आरव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके शूट के दौरान की हैं.
तस्वीरों में अनीता को अपने लाडले बेटे के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस अपने क्यूट बेटे आरव के साथ फनी पोज दे रही हैं, जबकि उनके लाडले मासूम मुस्कुराहट से सभी का दिल चुरा रहे हैं.
तस्वीरों में अनीता हस्सनंदनी व्हाइट कलर के सूट में कमाल की लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक सिंपल लेकिन एलिगेंट रखा है.
अनीता बेटे के जन्म के बाद से ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. उनका कहना है कि, वह अभी अपने बच्चे की परवरिश पर ध्यान देना चाहती हैं. हालांकि, वह इस दौरान ब्रांड्स के लिए शूट्स कर रही हैं.