'लोग मुझसे नफरत करते थे, एक महिला ने तो मुझे धक्का तक मारा', निगेटिव रोल करने पर कुबूल है एक्ट्रेस के साथ हुआ ऐसा बर्ताव
हाल ही में उन्होंने बताया कि निगेटिव रोल्स की वजह से उन्हें फैंस से कैसे रिस्पॉन्स मिला. टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,'मैं बहुत सारे निगेटिव रोल्स किए हैं. जब मैं कुबूल है कर रही थी तो लोग मुझसे नफरत करते थे.'
'एक बार तो मुझे एक लेडी ने धक्का भी मार दिया. तो मुझे चोट लग गई और ये खबरों में भी रहा था.'
आगे उन्होंने कहा, 'एक बार और मुझे नफरत मिली जब मैं एक इंटरव्यू के लिए जा रही थी. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खराब इंसान हूं. लेकिन मैं इसे कॉम्प्लिमेंट के तौर पर लेती हूं क्योंकि एक कैरेक्टर के तौर पर ये बहुत अच्छा है कि लोग आप से नफरत कर रहे हैं.'
बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस शो मीत: बदलेगी दुनिया की रीत में शगुन का रोल प्ले कर रही हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,'मेरी सास ने आज मेरे पास आईं और उन्होंने कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रही हो शगुन.'
आम्रपाली के करियर की बात करें तो उन्होंने शुरुआत में शोज में एपिसोडिक रोल्स किए. वो कृष्ण-अर्जुन, विकराल और गबराल, सुराग-द क्लू और शशश... फिर कोई है जैसे शोज में नजर आईं.
इसके अलावा उन्होंने खुशियां, शाका लाका बूम बूम, हातिम, रात होने को है, वो रहने वाली महलों की,कशमकश जिंदगी की, नीम नीम शहद शहद, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, देवों के देव महादेव जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.