'जिस घर में आपने सालों बिताए हो...' पुराना घर छोड़कर जैस्मिन के साथ शिफ्ट होने पर इमोशनल हुए अली
जैस्मिन और अली अब साथ में एक लग्जीरियस फ्लैट में रहने वाले हैं. उन्होंने घर को रेनोवेट भी करवा लिया है.
अली ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने फ्लैट में आखिरी दिन दिखाया है. उन्होंने बताया कि घर में उनका आखिरी दिन है और वो सामान पैक कर रहे हैं.
अली इस घर में चार साल से रह रहे थे. अब उनके लिए ये घर छोड़ना मुश्किल हो रहा है. घर छोड़ते हुए अली इमोशनल नजर आए.
अली ने कहा- समझ नहीं आ रहा है कहां से शुरू करूं. खुश हूं कि जैस्मिन के साथ शिफ्ट होने जा रहा हूं.
लेकिन कहीं न कहीं मैं उदास भी हूं क्योंकि जिस घर में आपने सालों बिताए हो उसे छोड़ना आसान नहीं होता है.
अली ने आगे कहा- इस घर में बहुत अच्छा और मुश्किल समय गुजरा है. अब जब से उठा हूं तो सामान पैक होता देख रहा हूं.
बता दें अली और जैस्मिन ने साथ में रहने के लिए 3 BHK फ्लैट लिया है. इस घर को जैस्मिन ने अपने तरीके से रेनोवेट करवाया है.