फ्लोरल ड्रेस में कैफे के बाहर स्पॉट हुईं Akanksha Puri, स्टनिंग फोटोज देख मीका भी हो जाएंगे खुश
बॉलीवुड और पॉप सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर में नजर आ रहीं टीवी स्टार आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को हाल में मुंबई में अंधेरी के बाहर एक कैफे में स्पॉट किया गया. अंकाक्षा, अपने दोस्तों स्टेबिन (Stebin Ben)और उनकी गर्लफ्रेंड नुपुर सेनन के साथ नजर आई थीं.
दोस्तों के साथ अंकाक्षा फ्लोरल ड्रेस में चिल करने अँधेरी के एक कैफे आई थीं.
फोटोज में अंकाक्षा मुस्कुराती और चिल मोड में पोज करती दिख रही हैं.
उनका ये लुक देख मीका सिंह के भी होश उड़ जाएंगे.
अकांक्षा इन दिनों टीवी पर मीका सिंह के शो 'स्वयंवर: मीका दी वोटी' में कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ रही हैं.
आकांक्षा पुरी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है इसलिए बाकी महिला कंटेस्टेंट काफी परेशान हैं.
आकांक्षा शो में एंट्री लेते समय कहती हैं, 'राजी की रानी तो एक ही होगी, इसलिए मैं यहां हूं' वह शो में मीका की पत्नी बनने के इरादे से ही शामिल हुई हैं
आकांक्षा पुरी पहले पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड रही हैं. उन्होंने टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में माता पार्वती का रोल किया था और पारस छाबड़ा ने रावण का। यहीं से इनकी नजदीकियां बढ़ी थीं थीं.