बिना शादी के ही मां बनना चाहती हैं ये एक्ट्रेसेस, प्रेग्नेंसी के लिए अपनाया ये तरीका
एक्ट्रेस सुकृति कांडपाल इन दिनों अपने टीवी शो 'अनुपमा' से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सुकृत सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि भविष्य में वो मां बन पाएं इसीलिए उन्होंने अपने एग फ्रीज करवाए हैं.
करियर बनाने के चक्कर में मां बनने का सपना अधूरा ना रह जाए इसके लिए कई हसीनाएं आधुनिक तकनीक से एग फ्रीजिंग की मदद ले रही हैं. इस लिस्ट में अगला नाम है काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का. जिन्होंने 39 की उम्र में अपने एग फ्रीज करवाए है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह 33 की उम्र में ही एक फ्रीजिंग करवाना चाहती थी, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया.
इस लिस्ट में अगला नाम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत का है. जिन्होंने भविष्य में मां बनने के लिए अपने एग्स फ्रीज करवा रखे हैं. राखी ने कहा था कि वो किसी विकी डोनर के भरोसे नहीं बैठना चाहती थीं, इसीलिए उन्होंने एग फ्रीज करवाए हैं.
फिल्म 'मुंज्या' में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने 34 साल की उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे. क्योंकि एक्ट्रेस शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ सुकून भरी लाइफ जीना चाहती थीं.
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एग फ्रीजिंग सर्जरी कराई थी. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा ने ये बताया था कि इस सर्जरी को कराने के बाद भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुझे अभी दो-तीन स्टेप्स से और गुजरना होगा.
इस लिस्ट में अगला नाम आपको चौंका सकता है. बता दें कि टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी 36 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे. एकता ने अभी तक शादी नहीं की है. सरोगेसी के जरिए उनका बेटा रवि इस दुनिया में आया है. एकता कपूर अपने बेटे के साथ सिंगल मदर बनकर खूब एंजॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर 31 साल की हो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. एक इंटरव्यू में मृणाल ने खुलासा किया था कि वह एग फ्रीज कराने के बारे में सोच रही हैं.