इस एक्ट्रेस की 4 महीने में ही टूटी शादी, गम भुलाने के लिए गर्ल गैंग के साथ गईं दुबई, ऐसे कर रही हैं एंजॉय
अदिति शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हर जगह छाई हुई हैं. 4 महीने में ही उनकी शादी टूट गई है.
अदिति की शादी अभिनीत कौशिक से हुई थी. ये शादी 4 महीने भी न चल पाई और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. अभिनीत ने अदिति पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
अभिनीत का कहना है कि उन्होंने अदिति को-स्टार सामर्थ्य के साथ रंगे हाथ पकड़ा था. हालांकि अदिति ने इस आरोप को गलत ठहराया है. सामर्थ्य ने अदिति को डेट करने से इनकार किया था.
शादी टूटने के बाद अब गम भुलाने के लिए दोस्तों के साथ घूमने गई हैं.
अदिति शर्मा नायरा बनर्जी और निक्की शर्मा के साथ घूमने के लिए दुबई गई हैं. वो अपनी दुबई ट्रिप की खूब वीडियो और फोटोज शेयर कर रही हैं.
तीनों यॉट पर हैं और खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. अदिति अपने दोस्तों के साथ खूब रील्स बना रही हैं और उसे शेयर कर रही हैं.
अदिति को खुश देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. उन्हें अदिति का ये अवतार पसंद किया जा रहा है. उनकी फोटोज पर खूब कमेंट कर रहे हैं.