टीवी की ये एक्ट्रेस शादी के 7 साल बाद बनीं मां, जुड़वा बेटियों को दिया जन्म
टीवी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नहीं रहती हैं मरगर अपने फैंस को लाइफ में हो रही चीजों को लेकर अपडेट देती रहती हैं.
अदिति गुप्ता ने फैंस को एक खुशखबरी दी है. अदिति मां बन गई हैं. उन्होंने 12 अगस्त को जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था.
बेटियों के जन्म के करीब दो महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. अदिति के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
अदिति ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमारा दिल खुशियों, नर्वसनेस, एक्साइटमेंट और इमोशंस से भरा हुआ है.
अदिति का ये पोस्ट देखने के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
अदिति ने कबीर चोपड़ा से साल 2018 में शादी की थी. दोनों ने सितंबर में सगाई और दिसंबर में शादी की थी.
शादी के 7 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बना है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आई हैं.