In Pics: ब्लैक लहंगा-चोली में ‘शैडो रानी’ बनकर इठलाईं Adaa Khan, अदाओं पर फिदा हो जाएंगे आप
साल 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अदा खान (Adaa Khan) आज टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
अदा खान को ‘बहनें’, ‘अमृत मंथन’ और ‘नागिन’ जैसे टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ (Khatron Ke Khiladi 10) का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
इन दिनों अदा खान टीवी सीरियल्स से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपडेटेड रखती हैं.
हाल ही में, अदा खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं.
ब्लैक कलर की चोली के साथ फ्लोरल लहंगा में अदा खान बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी अदाएं फैंस को घायल करने के लिए काफी हैं.
सिल्वर इयररिंग्स से अपने लुक को स्टाइल करते हुए अदा खान ने स्मोकी आईशैडो और ग्लॉसी मेकअप का इस्तेमाल किया है.
तस्वीरों में अदा खान की खूबसूरत देखते ही बन रही है. उन्होंने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “शैडो रानी.”
अदा खान ने हमेशा की तरह अपनी खूबसूरती का फैंस पर जादू कर दिया है. उनके पोस्ट का कमेंट बॉक्स फैंस द्वारा की गई तारीफों से भर गया है.