Shiny doshi Marriage: एक्ट्रेस शाइनी दोशी की शादी में मस्ती करते नजर आए कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर, पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
15 जुलाई को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शाइनी दोशी, मंगेतर लवेश खैरजानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी शादी के फोटो काफी पंसद किए जा रहे हैं. लाल जोड़े में शाइनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. और अब उनकी फोटो कुंडली भाग्य फेम धीरज कपूर ने शेयर की है.
धीरज अपनी वाइफ विनी अरोरा के साथ इस शादी में शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की. ये जोड़ा ब्लू कलर की ट्यूनिंग आउटफिट में शादी में शामिल हुआ था. दोनों शादी को जमकर इंजॉय करत हुए दिखे.
धीरज ने नवविवाहित जोड़े के साथ अपनी फोटो शेयर की. लाल जोड़े में सजी शाइनी और ये जोड़ा बेहद खूबसूरत दिख रहा था. लवेश ने दुल्हे के लिए व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा और पिंक कलर की पगड़ी को पहना था. धीरज ने इस जोड़े को नई जिन्दगी के लिए शुभकामनाएं दीं.
इससे पहले शाइनी और उनके पति ने शादी के बाद अपने प्यारे दोस्तों के सामने लिप किस करते हुए तस्वीर शेयर की. इस दौरान दोनों बेहद खुश और प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे थे.
शाइनी ने लवेश को कई साल डेट किया जिसके बाद दोनों ने अपने प्यार को शादी में बदलने का फैसला लिया. कोरोना की वजह से शादी में बहुत कम लोगों को ही इनवाइट किया गया था.