Arti Singh Wedding Pics: सिंदूर दान के वक्त रो पड़ीं थीं आरती, एक्ट्रेस ने दिखाई शादी की तस्वीरें
टीवी से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आरती सिंह ने दीपक चौहान से साल 2024 में शादी की थी. इस शादी को उन्होंने बेहतरीन तरीके से किया था. मामा गोविंदा से लेकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों ने शिरकत की थी.
आरती सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने सिदूंर दान की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. हलांकि एक्ट्रेस की ये पुरानी फोटोज हैं.
इस दौरान आरती शादी के जोड़े में दुल्हन बने हुए गुलाबी कलर की भारी साड़ी में दिख रही हैं. आरती ने सोने की ज्वेलरी भी पहन रखी है.
आरती की इन खूबसूरत फोटोज को देखकर फैंस से लेकर कई बड़ी हस्तियां भी अपने आप को लिखने से नहीं रोक पाई है. कई एक्ट्रेस ने इस पोस्ट पर शानदार रिएक्शन दिए हैं.
इसी बीच एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'तुम्हें इस तरह देखकर बहुत अच्छा लगा' अपने सिंदूर की वीडियो मत शेयर करना... नजर लग जाएगी.. आपको बुरी नजर से बचाए. वहीं एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'मुझे आपकी साड़ी बहुत प्यारी लगी है.'
बता दें अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए आरती सिंह ने एक बार फिर उत्तराखंड के एक मंदिर में जाकर फिर से फेरे लिए हैं. उनके पति का सपना था कि वो वहां जाकर शादी करें.
इन खूबसूरत तस्वीरों में आरती सिंह अपने सिंदूर दान के दौरान एमोशनल नजर आ रही हैं. उनकी नम भी दिख रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस बेहद प्यारा लुक और खूबसूरत स्माइल में क्यूट लग रही हैं.