Tejasswi Prakash Career: इस सीरियल के बाद ढलान पर आ गया था तेजस्वी प्रकाश का करियर, अब 4 साल के बाद Bigg Boss ने फिर संवारी किस्मत
जब बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश ने एंट्री ली तो भला किसने सोचा था कि वो इस शो की विनर बन जाएंगीं और उनकी किस्मत यूं ले लेगी पलटी. दूसरा मौका किस्मतवालों को ही मिलता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
तेजस्वी प्रकाश को वो दूसरा मौका किस्मत ने दिया है. एक बार फिर पटरी पर लौट आई है तेजस्वी की जिंदगी और सब कुछ पहले जैसा ही नजर आने लगा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2015 में आए सीरियल स्वरागिनी में पहली बार तेजस्वी प्रकाश को नोटिस किया गया था हालांकि इससे पहले भी वो कई सीरियल में दिखीं लेकिन कहीं भी उनके काम को नोटिस नहीं किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
स्वरागिनी के बाद उनका दूसरा शो था पहरेदार पिया की जिसके भी टीवी इंडस्ट्री में खूब चर्चे हुए लेकिन साल भर के भीतर ही वो शो बंद हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके बाद भी तेजस्वी प्रकाश सीरियल्स करती तो रहीं लेकिन उन्हें ऐसा कोई रोल नही मिला जिसके लिए उन्हें याद रखा जा सके. 2019 में वो सिलसिला बदलते रिश्तों का सीरियल से जुड़ी तो सहीं लेकिन साल भर के भीतर ही ये शो भी बंद हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
बस इस सीरियल के बाद तेजस्वी के करियर पर ब्रेक सा लग गया. वो काम तो कर रही थीं लेकिन उनका काम नोटिस नहीं हो रहा था. 2021 में जब उन्हें बिग बॉस ऑफर हुआ तो उन्होंने हां कर दी. (फोटो – सोशल मीडिया)
टेलीविजन में पहचान बना चुकीं तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 का बड़ा चेहरा थीं और अपनी क्यूटनेस से उन्होंने फैंस को भी अपनी तरफ कर लिया. करण कुंद्रा के साथ नाम जुड़ा तो और फेमस हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक एक कर वो हर बार एलिमिनेट होने से बचती गईं और बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. लेकिन बिग बॉस विनर बनने से पहले ही तेजस्वी इतनी पॉपुलर हो गईं कि उन्हें नागिन जैसा हिट शो ऑफर हुआ. (फोटो – सोशल मीडिया)
यानि बिग बॉस ने बदल दी है तेजस्वी प्रकाश की दुनिया और करियर को उड़ान भरने का दिया है एक और मौका. (फोटो – सोशल मीडिया)