TMKOC की 'बबीता जी' उर्फ Munmun Dutta का स्टाइल में नहीं है कोई मुकाबला, देती हैं बी-टाउन की बड़ी-बड़ी हसीनाओं को मात
टीवी की दुनिया की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा मुनमुन दत्ता पिछले 13 सालों से पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बबीता जी' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं. लोगों को शो में 'जेठालाल' और 'बबीता जी' की प्यारी जुगलबंदी खूब पसंद आती है.
मुनमुन दत्ता न सिर्फ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी खूबसूरती का जादू चलाती हैं बल्कि वो असल जिंदगी में भी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.
मुनमुन की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
मुनमुन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर एपिसोड़ के लिए शो के मेकर्स से मोटी रकम फीस के तौर पर लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन एक एपिसोड़ के 50 हज़ार रुपये फीस लेती हैं.
इस बात में कोई शक नहीं है कि मुनमुन टीवी की दुनिया की सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस भी हैं.
इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता को फॉलो करने वालों की संख्या 5.9 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है. जहां उनके फैंस मुनमुन की तस्वीरों और वीडियोज़ पर दिल खोल कर प्यार बरसाते हैं.