Salman Khan से Gauhar Khan तक, बॉलीवुड के इन सितारों ने सगाई करने के बाद इस वजह से तोड़ा रिश्ता
अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर: अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई दो बड़े खानदानों के बीच रिश्ते की शुरूआत थी. लेकिन दोनों की सगाई की अनाउंसमेंट के 3 महीने के बाद ही अभिषेक और करिश्मा का रिश्ता टूट गया. हालांकि, आज तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर दोनों की सगाई क्यों टूटी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा और अभिषेक के अलग होने का कारण जया बच्चन और करिश्मा की मां बबीता कपूर के बीच का मनमुटाव था.
सलमान खान-संगीता बिजलानी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 मई 1994 को सलमान खान के साथ शादी से पहले संगीता बिजलानी ने अपना रिश्ता ये कहते हुए तोड़ा था कि, 'शादी के करीब 1 महीने पहले मैंने सलमान को फॉलो करना शुरू किया. मुझे लगा कि सलमान मुझे धोखा दे रहे हैं. जब मुझे सलमान और सोमी अली की नजदीकियों के बारे में पता चला तो समझ आया कि वह बॉयफ्रेंड बनने के लायक भी नहीं हैं पति को दूर की बात है.
करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल: 'बिग बॉस 8' में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल जोड़ी ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. लेकिन कुछ सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने ये कहते हुए अपने रिश्ते का दी एंड कर दिया कि वो एक साथ अपना फ्यूचर नहीं देख पाए.
साजिद खान-गौहर खान: साजिद खान और गौहर खान का नाम भी लिस्ट का हिस्सा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'वो साल 2003 में किसी से मिले थे जो उस वक्त काफी पॉपुलर थी, लेकिन हमारा रिश्ता इसलिए टूट गया, क्योंकि रिलेशनशिप में रहते हुए हम दोनों ही बोर हो गए थे'.
अमृता सिंह-रवि शास्त्री: अमृता सिंह और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री की प्रेम कहानी भी कभी खूब सुर्खियों में थी. एक मैगजीन के कवर पेज पर दोनों ने साथ में पोज़ देखकर हर किसी को हैरान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि और अमृता ने सगाई भी कर ली थी. हालांकि इसके कुछ वक्त बाद ही रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'वो किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहते. मेरी वाइफ की पहली प्राथमिकता मेरा परिवार होना चाहिए न कि उसका करियर'. वहीं, अमृता ने भी कहा था कि, 'मैं फिल्हाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हूं, शायद कुछ साल बाद मैं फुल टाइम मदर और वाइफ बन जाऊं.'