तनिषा मुखर्जी- गौहर खान से लेकर शहनाज़ गिल-हिमांशी खुराना तक, एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते ये Bigg Boss एक्स-कंटेस्टेंट्स!
आज हम आपको बिग बॉस में हिस्सा ले चुके कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे.
इस लिस्ट में पहला नाम तनिषा मुखर्जी (Tanisha Mukerji) और गौहर खान (Gauahar Khan) का आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 7 में नज़र आईं तनिषा और गौहर एक दूसरे से बात नहीं करती हैं, शो के दौरान शुरू हुईं इनकी तनातनी शो ख़त्म होने के बाद आज तक जारी है. बता दें कि गौहर खान ‘बिग बॉस 7’ की विनर रहीं थीं.
अगला नाम आता है शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)का, यह दोनों बिग बॉस 13 में नज़र आए थे. आपको बता दें कि शो के दौरान इनके बीच ज़रा भी नहीं पटी थी. हिमांशी ने हिन्दुस्तानी भाऊ को यहां तक बताया था कि शहनाज़ के कारण उनकी फैमिली लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है.
बिग बॉस 15 में नज़र आईं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश के बीच भी शो के दौरान बिलकुल नहीं पटी थी. शमिता ने जहां तेजस्वी को इनसिक्योर कह दिया था वहीं तेजस्वी ने शमिता को आंटी कह दिया था, जिसके चलते खूब बवाल हुआ था.
बिग बॉस 9 में नज़र आई किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और मंदाना करीमी के बीच भी झगड़ा इस कदर बढ़ा था कि मंदाना ने किश्वर के पेट में लात तक मार दी थी, यह दोनों भी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते.
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 की ही कंटेस्टेंट्स कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)के बीच भी ज़रा भी पटरी नहीं बैठी थी. कविता कौशिक ने तो शो बीच में इसलिए ही छोड़ दिया था क्योंकि वे रुबीना के साथ एक छत के नीचे नहीं रहना चाहती थीं.
बिग बॉस 14 की ही निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के बीच तो बात इतनी बढ़ गई थी कि कश्मीरा ने निक्की के साथ हाथापाई तक कर दी थी. कहते हैं इनके बीच आज भी बात नहीं होती है.