मेहंदी सेरेमनी में बेहद खूबसरत लगीं सिंगर Palak Muchhal, इस म्यूजिशियन को बनाया हमसफर...
वैसे तो पलक मुच्छल (Palak Mucchal) ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा सीक्रेट रखा है. हालांकि, सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन को पिछले 9 साल से डेट कर रही हैं.
अब पलक मुच्छल की मेहंदी सेरेमनी (Palak Mucchal Mehandi Ceremony) की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मेहंदी पर पलक ने टील ग्रीन कलर का लंहगा पहना, सिल्वर नेकलेस और मांग टीका लगाए सिंगर परफेक्ट दुल्हन लग रही हैं.
पलक की शादी की रस्मों में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए, जग्गू दादा ने अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाई.
पलक मुच्छल अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं, मेहंदी पर पलक बेहद खुश नजर आईं.
पलक मुच्छल की शादी इंदौर में हो रही, मुंबई में वह एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगी जिसमें कई बड़े स्टार्स शामिल हो सकते हैं, ऐसी खबर है कि जस्ट मैरिड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल भी ये पार्टी अटेंड कर सकते हैं.
सिंगर पलक म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, दोनों की सगाई, मेहंदी औैर हल्दी की रस्में भी हो गई हैं.
पलक मुच्छल की पर्सनल लाइफ काफी सीक्रेट रही है, दोनों एक-दूसरे को 9 सालों से डेट कर रहे हैं.