'हालात कितने ही बुरे हों शो-अप तो करना पड़ेगा...', बीमारी में भी काम करने पर छलका Samantha का दर्द
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर करते हुए बीमारी में भी काम करने को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है.
एक्ट्रेस कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं, मायोसिटिस (Myositis) नामक बीमारी से जूझ रही समांथा के चेहरे पर थकान साफ झलक रही है.
फोटोज शेयर करते हुए समांथा ने कैप्शन दिया, जैसा कि मेरे अच्छे दोस्त ने कहा कि फर्क नहीं पड़ता कि आपका दिन कैसा है या हालात कितने बुरे हैं, आपका मकसद यही होना चाहिए, शॉवर, शेव और शो-अप.. #yashodathemovie promotions
बता दें कि, कुछ दिन पहले समांथा ने खुलासा किया था कि, उन्हें मायोसिटिस नाम की बीमारी है, और वह इसका इलाज करवाने विदेश गई थीं.
एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से ये तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा था.
समांथा साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं जल्द ही वह 'यशोद' फिल्म में दमदार रोल प्ले करती नजर आएंगी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
समांथा की फिल्म 'यशोदा' 11 नवंबर को रिलीज हो रही है, एक्ट्रेस बीमारी की हालत में भी फिल्म का प्रमोशन करने से पीछे नहीं हट रही हैं.