‘Bhediya’ की रिलीज से पहले बाइक पर 'इश्क' लड़ाते दिखे Kriti Sanon और Varun Dhawan, देखिए दोनों की क्यूट तस्वीरें
Kriti Sanon-Varun Dhawan: कृति सेनन (Kriti Sanon) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘भेड़िया’ अब बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में दोनों स्टार्स फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों कभी किसी इवेंट में तो, कभी किसी सिनेमाघर में फिल्म के गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में दोनों मुंबई की सड़कों पर बुलेट पर घूमते हुए नजर आ आए हैं. दोनों बाइक पर हेलमेट पहने हुए सैर कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में वरुण बाइक चला रहे हैं और कृति सेनन उनके पीछे बैठी हुई हैं. तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
लुक की बात करें तो दोनों ही इस दौरान बहुत ही स्टाइलिश और कैजुअल लुक में नजर आए.
तस्वीरों में वरुण ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट, ब्लैक डेनिम और ब्लैक शूज पहने हुए हैं.
वहीं कृति ने ब्लू जींस और ब्लू क्रॉप टॉप पहना हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस काफी क्यूट नजर आ रही हैं.
बता दें कि दोनों की फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. जो ‘स्त्री’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.
वहीं इस फिल्म 'भेड़िया' को 2डी के अलावा 3डी में आईमैक्स में रिलीज किया जाएगा.