Yash Wedding Anniversary: 'केजीएफ' फेम यश ने पूरे किए शादी के 6 साल, पत्नी राधिका पंडित ने इस रोमांटिक पोस्ट के साथ किया विश
कन्नड़ एक्टर यश (Yash) ने फिल्म 'केजीएफ' (KGF) से पैन इंडिया पहचान हासिल की, वो एक शानदार एक्टर के साथ कम्पलीट फैमिली मैन भी हैं. आज 9 दिसंबर को वो अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं.
यश की पत्नी राधिका पंडित ने एक रोमांटिक पोस्ट के साथ अपने पति यश को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
राधिका ने पोस्ट शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये हम हैं.. हम थोड़े फिल्मी, थोड़े चंचल, थोड़े धार्मिक, थोड़े गंभीर लेकिन बहुत रियल हैं. सालगिरह की शुभकामनाएं. आई लव यू.'
राधिका और यश के रिश्ते की शुरुआत पहले दोस्ती से हुई. पहले यश ने अपने प्यार का इजहार किया और राधिका ने हामी भरने में 6 महीने का वक्त लगा दिया. दोनों ने लंबे अफेयर के बाद 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में शादी रचाई.
राधिका और यश एक दूसरे के साथ खूब समय बिताते हैं. काम से फुर्सत मिलते ही यश अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते हैं और जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
यश और राधिका के दो बच्चे यथार्थ और बेटी का नाम आयरा है. एक्टर अपने बच्चों के बेहद करीब हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो-वीडियो शेयर कर चर्चा में बने रहते हैं.
यश (Yash) फिलहाल अपनी फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) की सफलता का जश्न मना रहे हैं और उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है इसके तीसरे पार्ट का.