दुनिया में गूगल सर्च पर इन फिल्मों का रहा बोलबाला, लिस्ट में KGF 2 के संग बॉलीवुड की ये फिल्म भी शामिल
हर साल की तरह इस बार भी गूगल सर्च की लिस्ट सामने आ गई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल दुनियाभर में कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम इस साल की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'थॉर- लव एंड थंडर' का आता है. सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ की ये फिल्म इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
इस मामले में दूसरा नाम डीसी के सुपरहीरो और एक्टर ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'ब्लैक एडम' का आता है.
इस साल सबसे ज्यादा गूगल सर्च के मामले पर तीसरे नंबर पर हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन 2 मेवरिक' का नाम शामिल है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर डीसी के सुपरहीरो बैटमैन की अगली किस्त 'द बैटमैन' का नाम मौजूद है.
डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म 'एन्कांटो' इस साल काफी चर्चा में रही. आलम ये है कि ये फिल्म इस साल गूगल सर्च के मामले में पांचवी फिल्म बनी है.
गूगल सर्च 2022 की मोस्ट सर्च फिल्म की इस लिस्ट में पहली बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है. जिसे छठवें नंबर पर जगह मिली है.
हॉलीवुड स्टार क्रिस प्रेट की 'जुरासिक वर्ल्ड डोमेनियन' इस साल गूगल सर्च के मामले में 7वें नबर पर मौजूद है.
'ब्रह्मास्त्र' के अलावा साउथ सुपरस्टार यश की 'केजीएफ 2' इस मामले में दूसरी और आखिरी बॉलीवुड फिल्म है, जिसे सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया है.