'पोन्नियिन सेलवन 1' की टीम ने मुंबई में किया फिल्म का प्रमोशन, कुछ इस अंदाज में नजर आईं ऐश्वर्या राय
साउथ की मल्टी स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' की पूरी टीम ने मुंबई में फिल्म का प्रमोशन किया. हैदराबाद के बाद फिल्म की पूरी टीम एक साथ किसी थिएटर में दर्शकों के बीच नजर आई.
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस साउथ फिल्म का हिस्सा हैं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं.
व्हाइट लहंगे में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही थीं. फैंस की नजरे बॉलीवुड दीवा पर टिक गईं. उन्होंने फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के साथ पोज दिए.
इस फिल्म में ऐश्वर्या का डबल रोल है. वह 'रानी मंदाकिनी देवी' और 'रानी नंदिनी' का किरदार निभा रही हैं.
साउथ सुपरस्टार विक्रम PS 1 में अहम रोल निभा रहे हैं. उन्हें प्रमोशन के दौरान डैशिंग ब्लैक शूट में देखा गया.
विक्रम फैंस के साथ चियर करते हुए नजर आए. 'अपरिचित' जैसी फिल्म से फेमस हुए विक्रम की बॉलीवुड में भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है.
अभिनेत्री तृषा कृष्णन फिल्म प्रमोशन के दौरान शिमर साड़ी में नजर आईं.
लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही तृषा इस दौरान काफी ग्लैमरस अवतार में दिखीं.
PS 1 में म्यूजिक कम्पोजर ए. आर. रहमान का संगीत सुनने को मिलेगा. फिल्म प्रमोशन के दौरान रहमान ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दिए.
साउथ स्टार कार्थी भी फिल्म प्रमोशन में डैशिंग अवतार में दिखे. फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' 30 सिंतबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.