बाहुबली की 'अवंतिका' जब मुंबई सड़कों पर शॉर्ट ड्रेस में निकलीं तो देखने वालों की निगाहें ठहर गईं
एबीपी न्यूज़ | 01 Mar 2021 12:48 PM (IST)
1
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म बाहुबली में प्रभाष के साथ नज़र आईं थीं. इस फिल्म में अवंतिका के किरदार में उन्होंने ऐसी जान भर दी थी कि वो लोगों के दिलों में बस गईं. कल ये अभिनेत्री मुंबई में नज़र आईं.
2
तमन्ना तमिल और तेलुगू की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. अब तक तमन्ना हिंदी सहित तीनों भाषाओं में करीब 65 फिल्में कर चुकी हैं.
3
तमन्ना ने यहां पैपराजी को पोज भी दिया.
4
बाद में वो हमशकल्स, एंटरटेनमेंट और बाहुबली में नज़र आईं.
5
ये अभिनेत्री 2013 में अजय देवगन के साथ फिल्म हिम्मतवाला में नज़र आईं थीं. ये फिल्म चली नहीं लेकिन इसके बाद उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए.
6
लाइट ब्राउन कलर के ड्रेस में तमन्ना भाटिया काफी खूबसूरतत नज़र आ रही थीं.
7
कुछ इस अंदाज में तमन्ना जब गाड़ी से बाहर निकलीं तो वहां देखने वाले उनपर से नज़रें नही हटा पाए.