भाई Showik Chakraborty और पापा के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आईं Rhea Chakraborty, देखें तस्वीरें
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती कल मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं. इस दौरान उनके साथ पापा इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शॉविक चक्रवर्ती मौजूद थे. ये तीनों एयरपोर्ट से कहीं रवाना हुए. ये पता नहीं चल पाया है कि अपने परिवार के साथ ये अभिनेत्री कहां गई हैं. देखें एयरपोर्ट की तस्वीरें
रिया के साथ उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती भी मौजूद थे.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
कल अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ रिया एयरपोर्ट पर नज़र आईं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये अभिनेत्री सुर्खियों में रहीं. पिछले साल सितंबर में उन्हें ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.
यहां पर दिया ब्लू जिंस और oversized white hoodie में दिखीं.
रिया जहां भी जाती हैं कैमरा उनका पीछा करता है. कई बार ये अभिनेत्री मना कर चुकी हैं कि उनका पीछा ना किया जाए.
अक्टूबर में रिया को बेल मिली. उसके बाद ये अभिनेत्री अपनी जिंदगी नॉर्मल करने की कोशिश में लगी हैं.