Kareena Kapoor Khan के बेटे तैमूर खान नन्हे मेहमान के साथ खेलते हुए नज़र आए, देखें फोटोज
तैमूर की गोद में बेबी गर्ल नजर आ रही हैं. वहीं, तैमूर बड़ी-सी स्माइल करते दिखाई दे रहे हैं.
नैना सिंह ने ये फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, बेबो हमें बुलाने के लिए शुक्रिया, सिया ने अपना पहला फ्रेंड बनाया. आप दोनों को प्यार. इसके साथ ही नैना सिंह ने पूनम दमानिया को भी टैग किया है.
करीना ने अपनी पर्सनल असिस्टेंट पूनम दमानिया को घर पर इनवाइट किया था. जो फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
करीना कपूर खान इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी डेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. करीना के घर अगले साल जनवरी के महीने में एक छोटा मेहमान आने वाला है.
जल्द ही तैमूर बड़े भाई बनने वाले हैं, लेकिन इसी बीच तैमूर की कुछ फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर तैमूर की नन्हे मेहमान संग खेलते हुए देखा गया है.