साड़ी लुक में कहर ढा रहीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की तस्वीरें वायरल, आप भी देखें
इस दौरान उन्होंने हेवी मेकअप भी किया हुआ था जो उनको एक खास लुक दे रहा था. मृणला अकसर पार्टियों में जाते दिखती है. फुल कॉनफीडेंट के साथ वो लोगों से मिल अपने आपकों लोगों के सामने रखती है.
उन्होंने मौके पर मौजूद फोटोग्राफर से फोटो खिचवायें जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग उनके इस लुक को बहुत पसंद कर रहें है. साथ ही उन्हें धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं दे रहें है.
धनतेरस के मौके पर एक पार्टी में पहुंची मृणला ठाकुर ने लोगों का दिल जीत लिया. साड़ी पहने, गलने डाले बेहद सुंदर दिख रहीं थी मृणला.
वो अकसर अपना फोटो शूट कराती है और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लोगों का दिल जीत लेती है. फैंस उनके स्टाइल और उनकी फिटनेस काफी प्रभावित होते दिखते है.
मृणला के फैंस उनकी फिटनेस समेत उनने तौर तरीके से काफी खुश दिखते है. आपको बता दें, मृणला कुमकुम भाग्य में देखी जा चुकीं है. जिसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर भी काम किया है. ऋतिक रोशन के साथ सुपर-30 में भी दिखीं थी मृणला.
शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जर्सी में मृणला को देखा जायेगा.
छोटे पर्दे की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर धनतेरस के मौके पर साड़ी पहने दिखीं जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया. आफको बता दें, टीवी जगत में फैंस का दिल जीतने वाली अभिनेत्री फैशन में काफी माहिर है.