Dilip Joshi spotted at Airport: ब्लू शर्ट, ब्राउन जूते और माथे पर बड़ा सा तिलक, बैग पैक कर कहां को चलें जेठालाल
दिलीप जोशी को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो काफी जल्दबाजी में दिखे. इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ नजर आया.
दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाते हैं लेकिन आज एयरपोर्ट पर उनका लुक जेठालाल के किरदार से बिल्कुल भी मिलजा जुलता नहीं दिखा.
दिलीप जोशी आज एयरपोर्ट पर ब्लू शर्ट, पैंट और ब्राउन शूज में दिखे. जिन्होंने माथे पर बड़ा सा टीका भी लगाया हुआ था.
हाथ में बैग पकड़ परिवार के साथ दिलीप जोशी तेजी से अपनी कार की तरफ बढ़ गए. वो काफी जल्दी में नजर आ रहे थे.
दिलीप जोशी के साथ उनका परिवार भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ. वैसे आपको बता दें कि दिलीप जोशी कहीं जा नहीं रहे थे बल्कि कहीं से वापस लौटे थे.
दिलीप जोशी पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े हैं और इस एक शो ने उन्हें घर घऱ में पॉपुलर कर दिया है. अब लोग उन्हें दिलीप जोशी नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से ज्यादा जानते हैं.
हाल ही में दिलीप जोशी बेटी नियति जोशी की शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे. उनकी लाडली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
इस शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी कास्ट शामिल हुई थी. और सभी खूब मस्ती करते नजर आए थे.
हाल ही में खबर आई थी कि दिलीप जोशी इस शो को अलविदा कहने जा रहे हैं. लेकिन उन्होने सामने आकर इन खबरों स पर्दा उठा दिया. उन्होंने इस खबरों को सिरे से खारिज कर दिया.