Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता' के Dilip Joshi से लेकर Munmun Datta तक ये एक्टर्स फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक है. इस शो के लगभग सभी किरदारों को इस शो से काफी पहचान मिली है. इस शो के कई स्टार्स फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इनमें दिलीप जोशी से लेकर मुनमुन दत्ता और दिशा वकानी जैसे नाम है.
तारक मेहता में जेठालाल के रोल से मशहूर हुए अभिनेता दिलीप जोशी सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन में भी नजर आ चुके हैं. ये बात अलग ही इन फिल्मों में उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया.
तारक मेहता में दयाबेन के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस दिशा वकानी ऐश्वर्या राय की फिल्म जोधा अकबर और देवदास में भी नजर आ चुकी हैं.
बबिता जी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दिख चुकी है. इसके अलावा उन्होंने शाहरुख के साथ एक एड भी किया है जिसमें वो नर्स बनीं थी.
तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम पाठक भी एक्टर अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.
तारक मेहता शो में मिसेज सोढ़ी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री अजय देवगन की फिल्म हल्ला बोल में दिखाई दे चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट में भी काम किया है.