शुरुआत में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की स्टार कास्ट ऐसी देती थी दिखाई
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी स्टार कास्ट की एक अलग पहचान है. हालांकि शो के कलाकार इतने सालों में काफी बदल गए हैं. फिर चाहे लुक की बात हो या हो उनकी अभिनय की. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिलीप जोशी का. दिलीप जोशी शो में जेठालाल की भूमिका निभाते दिखाई देते हैं. करियर की शुरुआत में दिलीप जोशी पहले मूंछे नहीं रखा करते थे और काफी पतले भी थे. दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 से की थी.
चंपकलाल उर्फ अमित भट्ट शो में अभी तक अपना गंजा सिर दिखाते नज़र आते हैं. शो में उन्हें पारंपरिक टोपी पहने हुए भी देखा जाता है. दिलचस्प बात ये है कि वो शो में टप्पू के दादा की भूमिका निभाते हैं लेकिन रियल लाइफ में उनकी उम्र बहुत कम हैं. अमित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'यस बॉस' से की थी.
अब दिशा वकानी शो में नहीं दिखाई देती हैं, लेकिन उनके नाम का जिक्र न करना थोड़ा सा अजीब सा लगेगा. शो में दिशा वकानी ने अपने अभिनय से जान डाल दी थी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनका काफी योगदान भी रहा है. दिशा वकानी ने मां बनने के बाद शो में वापसी नहीं की.
मुनमुन दत्ता शो में बबीता अय्यर की भूमिका निभाते दिखाई देती हैं. शो में जेठालाल को बबीता जी पर क्रश है और उनके साथ उनकी हेल्दी फ्लर्टिंग दर्शकों का मनोरंजन करती है. मुनमुन दत्ता के लुक में काफी बदलाव आए हैं. मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस दिखती हैं.
शैलेश लोढ़ा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान हैं. शैलेश लोढ़ा एक लेखक की भूमिका निभाते हैं और अक्सर स्मार्ट कैजुअल और ट्रेंडी फॉर्मल में देखे जाते हैं. शैलेश लोढ़ा में काफी कम बदलाव देखने को मिलता है, लेकिन उनमें बदलाव आए हैं. शैलेश लोढ़ा जेठालाल की तरह मूंछ रखते हैं.