Nora Fatehi से Disha Patani तक, इन 5 हसीनाओं की कुछ साल पहले की तस्वीरें देख कर चौंक जाएंगे आप, देखें इनका Now and Then Look
Tara Sutaria: जब तारा सुतारिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में अपना ग्लैमरस डेब्यू किया, तब तक लोगों को नहीं मालूम था कि उन्हें हम कई बार टेलीविजन शोज़ में भी देख चुके हैं.
Nora Fatehi: आज करोड़ों लोग नोरा फतेही के स्टाइल और फैशन के दीवाने हैं. आज उनका अपडेटेड वॉर्डरोब लोगों को खूब प्रभावित करता है. हालांकि, नोरा की कुछ साल पहले की तस्वीरों को देखेंगे तो उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.
Ananya Panday: अनन्या पांडे अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस करती रहती हैं लेकिन बचपन में वो काफी अलग दिखती थीं. उनकी सोशल मीडिया से हमें ये तस्वीर मिली हैं.
Khushi Kapoor: ख़ुशी कपूर अपनी बहन जान्हवी कपूर की ही तरह खूबसूरत हैं. भले ही उन्होंने अब तक बॉलीवुड में डेब्यू न किया हो लेकिन फैन फॉलोइंग खुशी की भी कम नहीं है. लेकिन उनका टीनएज लुक देखकर आपको यकीन नहीं हो पाएगा कि ये वही हैं.
Disha patani: दिशा पाटनी भले ही आज लाखों दिलों पर राज करती हों लेकिन कुछ साल पहले तक वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उनकी पहले की तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप भी.