TMKOC Actor Dayaben Salary: 'जेठालाल' जितनी थी 'दया बेन' की सैलरी, जानिए DIsha Vakani को एक एपिसोड के मिलते थे कितने लाख
टेलीविजन के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पहले दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी भले ही अब शो में नजर ना आती हों, लेकिन अभी भी वो चर्चा में रहती हैं. उनके फैंस लगातार उनके बारे में अपडेट ले रहे हैं. हर कोई शो में दया बेन को मिस करता है. दिशा को आखिरी बार इस शो में 2017 में देखा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा वकानी दया बेन का किरदार निभाती थीं तो उनकी फीस कितनी थी? शो के एक एपिसोड के लिए वह कितने पैसे लेती थीं? आइये, हम आपको बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दया बेन को इस शो में एक्टर दिलीप जोशी (जेठालाल) जितनी ही फ़ीस मिलती थी. दिशा वकानी को एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये मिलते थे. उस समय दिशा की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपये थी.
दिशा वकानी ने अब अपना यू-ट्यूब चैनल भी शुरू किया है. इस चैनल में वह अपने किरदार दया बेन से जुड़ा कंटेंट शेयर करती रहती हैं.
दया बेन कब शो में वापसी करेंगी इस पर सस्पेंस बरकरार है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर दया बेन की वापसी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.
दया ने सितंबर 2017 में इस शो से मेटरनिटी लीव ली थी, हालांकि इसके बाद वह कभी इस शो में वापस ही नहीं आईं. मीडिया में इसे लेकर कई प्रकार की ख़बरें भी आईं थीं जिनमें कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिशा बच्चे के जन्म के बाद अपने परिवार को समय देना चाहती हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मामला शो में मिलने वाले फीस से जुड़ा हुआ था.
दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोल पाने से पहले इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. अपने स्ट्रगलिंग वाले दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है. साल 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा ने बोल्ड सीन भी किया था.
दिशा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोल पाने से पहले कम से कम 10 सालों तक स्ट्रगल किया था. दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते हैं और बता दें कि करीब 8 सालों से यह शो प्रसारित हो रहा है. लोग दिशा की लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और उनके बोलने के स्टाइल के बहुत बड़े फैन हैं.