Taapsee Pannu ही नहीं Deepika Padukone और Salman Khan समेत ये स्टार भी पैपराजी पर निकाल चुके हैं गुस्सा...
तापसी पन्नू के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एक बार पैपराजी पर नाराज़ हो गई थीं. इतना ही नहीं दीपिका ने उस जर्नलिस्ट के खिलाफ लीगल एक्शन तक लेने की धमकी दे थी. दीपिका का गुस्सा तब आया जब पैपराजी बहुत सारी तस्वीरें लेने के बाद भी उनकी गाड़ी का पीछा करने लगा था.
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और पैपराजी के बीच फाइट उस वक्त हो गई थी जब वो अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त शाहरुख खान को दोनों के बीच आकर मामला शांत करवाना पड़ा था.
एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ ऐसा कई बार हो चुका है जब उनके और मीडिया के बीच बहस हुआ है. इस वजह से जया बच्चन को कई बार सोशल मीडिया काफी ट्रोल भी होना पड़ा है.
सारा अली खान को उस वक्त पैपराजी पर गुस्सा आ गया था जब फोटो लेने के चक्कर में पैपराजी ने उन्हें धक्का दे दिया था. उस वक्त सारा बिना पोज दिए गाड़ी में बैठकर निकल गई थीं.
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट भी कई बार फोटो लेते हुए पैपराजी पर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं.
अर्जुन कपूर उस वक्त भड़क गए थे, जब एक पैपराजी फोटो खींचने के चक्कर में सैफ अली खान और करीना कपूर के कंपाउंड में कूद कर आ गया था.