स्वर्ण घर में बेबस नजर आ रहीं स्वर्ण बेदी, असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें उनकी हसीन तस्वीरें
सीरियल स्वर्ण घर में स्वर्ण बेदी के किरदार में नजर आ रही संगीता घोष इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है. सीरियल में उनके पति मिस्टर बेदी के गुजर जाने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.
ऐसे में लीड किरदार में नजर आ रही संगीता घोष की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. दर्शक संगीता घोष के बारे में सर्च करने लगे हैं.
हमने सोचा क्यों ना आपको संगीता घोष की जिंदगी के दीदार करवा दिये जाए. बता दें पर्दे पर बेबस नजर आने वाली संगीता घोष असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं.
वह एक या दो नहीं बल्कि बीसियों टीवी शोज में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हम हिंदुस्तानी से की थी.
लेकिन इनको पॉपुलैरिटी परवरिश के दूसरे सीजन में सुरेंद्र कुलविंदर खुराना के रोल में मिली थी.
संगीता घोष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. फैंस को स्वर्ण घर में उन्हें देखना खूब पसंद है. और फैंस उनकी असल जिंदगी से भी रूबरू होते नजर आते हैं.
पर्दे पर पढ़ाई और दुनियादारी के मामले में अंजान रहने वाली स्वर्ण असल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी हैं.