Sunny Deol से Sohail Khan तक, लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स की पत्नियां
जॉन अब्राहम की पत्नी का नाम प्रिया रुंचाल है. जॉन और प्रिया ने साल 2014 में शादी रचाई थी. प्रिया बॉलीवुड के चमक धमक से दूर ही रहती हैं. वह एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं और अपना पूरा फोकस उसी तरफ रखती हैं.
सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है. वैसे पूजा का असली नाम लिंडा है. लिंडा लंदन में ही पली बढ़ी हैं. अपनी सास प्रकाश कौर की ही तरह लिंडा भी फिल्मी लाइमलाइट से दूर घर परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं.
इमरान हाशमी चर्चित एक्टर हैं. कभी फिल्मों में अपने किसिंग सीन को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले इमरान हाशमी की पत्नी का नाम परवीन है. परवीन भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं.
आर माधवन की पत्नी का नाम सरिता बिरजे है. सरिता एयर होस्टेस हुआ करती थीं. बच्चे के जन्म के बाद सरिता ने नौकरी छोड़ दी थी. सरिता को लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद है.
सोहेल खान ने सीमा सचदेव से शादी की है. बॉलीवुड के बेहद चर्चित खान परिवार से संबंध रखने वालीं सीमा सचदेव लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. हालांकि कभी कभार वह पति सोहेल के साथ नाइट आउट करती स्पॉट की जाती रही हैं.