Katrina Kaif से Kajol तक, छोटी उम्र में ही पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेल चुके हैं ये सेलेब्स
काजोल की मां तनुजा भी एक्ट्रेस रही हैं. तनुजा ने शोमु मुखर्जी से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिन चली नहीं. काजोल के जन्म के कुछ सालों बाद ही उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया.
कैटरीना कैफ ने बचपन में ही अपने माता पिता के अलगाव का दर्द झेला है. उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीर से थे तो मां ब्रिटिश. पेरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना अपनी मां के साथ रहीं.
अर्जुन कपूर ने भी कम उम्र में अपने पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेला. अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने उनकी मां मोना से तलाक लेकर श्रीदेवी से शादी कर ली थी. पिता की इस शादी से अर्जुन सालों तक नाराज रहे.
शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. जब शाहिद कपूर बहुत छोटे थे तभी नीलिमा और पंकज कपूर तलाक ले अलग हो गए थे. बाद में पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली थी.
रेणुका शहाणे ने आशुतोष राणा से शादी की है. रेणुका जब 6 साल की थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. एक इंटरव्यू में रेणुका ने बताया था कि उनकी कॉलोनी के बच्चे तब उनके साथ इसलिए नहीं खेलते थे कि उनके पापा-मम्मी का डिवोर्स हो गया है.