Suhana Khan से लेकर Shanaya Kapoor तक ये स्टार किड्स हैं बॉलीवुड डेब्यू के लिए कमदम तैयार, देखें लिस्ट
बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स के बच्चों को डेब्यू करते हुए देखा जाता है. ऐसे में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर तक तमाम स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्होंने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है. लेकिन ये सभी स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आइए देखते हैं इन स्टार किड्स की लिस्ट...
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की बॉलीवुड डेब्यू का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. अब हाल ही में खबर आ रही है कि जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म से सुहाना इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं.
खुशी कपूर ने वैसे तो अभी कोई फिल्म साइन नहीं की है. लेकिन उनके पिता और फिल्ममेकर बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी छोटी बेटी को कोई और लॉन्च करने वाला है वो नहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म से डेब्यू करेंगी.
करण देओल के बाद सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. राजवीर राजश्री प्रोडक्शन के बैन तले बनने वाली लव स्टोरी फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं.
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो भी ज़ोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. ऐसे में फिल्म में अगस्त्या और सुहाना की जोड़ी नजर आ सकती है.
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान नेटफ्लिक्स की फिल्म काला से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है.