Nusrat Jahan Weight Loss: प्रेग्नेंसी के बाद नुसरत जहां बेहद कम समय में फीगर में लौटी, वजन घटाकर सबको किया हैरान
Nusrat Jahan Post Pregnancy Weight Loss: अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सु्र्खियों में बनी हुई हैं. नुसरत जहां ने अपने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद बहुत कम समय में फीगर में वापसी कर ली है.
दरअसल, प्रेग्नेंसी के दौरान नुसरत जहां ने काफी वेट गेन कर लिया था. इसके बाद से ही वो अपने फिटनेस रूटीन पर फोकस कर रही थीं.
वहीं नुसरत ने अब अपनी जो लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं उनमें नुसरत काफी काफी फिट अंदाज देखने को मिल रहा है.
इन तस्वीरों में नुसरत अपनी टोन्ड फीगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
सामने आई नुसरत की इन तस्वीरो को देखने के बाद साफ है कि उन्होंने बेटे के जन्म के कुछ ही महीनों के भीतर अपना फीगर वापस हासिल कर ली हैं. फैंस उनके इस अंदाज के खूब कायल हो रहे हैं.
बता दें कि नुसरत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से एक परफेक्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि नुसरत निखिल जैन से शादी और बॉयफ्रेंड यश दास गुप्ता के बच्चे को जन्म देने के कारण खूब सुर्खियों में रही थीं.
नुसरत इन दिनों अपने बेटे और यशदास गुप्ता के साथ अपनी लाइफ को इंजॉय कर रही हैं.
नुसरत ने बच्चे के जन्म के काफी समय बाद तक बेटे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया था. हालांकि बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए ये पता चल पाया था.
इसके बाद नुसरत और यश ने अपने रिश्तों के लेकर पब्लिकली भी बात की.