Milkha Singh Love Story: 59 साल से साथ रहे और निर्मल कौर, 5 दिनों में दोनों का निधन, ऐसी है The Fying Sikh की लव स्टोरी
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में हमने धावक मिल्खा सिंह के लगभग हर-छोटे बड़े पहलू को देखा. 'द फ्लाइंग सिख' ने ना केवल मेडल जीता बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी दिल जीता. निर्मल कौर का निधन पांच दिन पहले ही हुई कोरोना संक्रमण के चलते हुए है. आपको उन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं.
मिल्खा सिंह पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित थे और उन्होंने भारतीय सेन की सेवा की. उनकी जिंदगी में तीन महिलाएं आईं लेकिन उन्होंने तीनों में से किसी भी शादी नहीं की.
मिल्खा सिंह को आखिरकार निर्मल कौर से प्यार हुआ. दोनों की लव स्टोरी दिल्ली के नेशनल स्टेडियम से शुरू हुई और दोनों लगभग 59 साल तक साथ में रहे और मौत ही दोनों को अलग कर पाई.
मिल्खा सिंह और निर्मल कौर की पहली मुलाकात 1955 में कोलंबो में हुई. दोनों यहां टूर्नामेंट खेलने गए थे. निर्मल महिला वॉलीवॉल टीम की कप्तान की थीं और मिल्खा सिंह एथलीट टीम का हिस्सा थीं.
मिल्खा सिंह को निर्मल से एक तरफा प्यार हुआ. इस दौरान दोनों लंबे वक्त एक-दूसरे के साथ रहे. कहा जाता है कि वहां कोई पेपर मौजूद नहीं था, इसलिए मिल्खा सिंह ने निर्मल कौर के हाथ पर अपना होटल का नंबर लिखा था.
इसके बाद दोनों की लव स्टोरी 1960 से शुरू हुई, जब दोनों दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में मिले. तब तक मिल्खा सिंह अपनी पहचान बना चुके थें और वह अपने कोफी ब्रेक में निर्मल कौर के साथ वक्त बिताते थे.
इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें अखबारों में छपने लगी. मिल्खा सिंह और निर्मल कौर ने साथ रहने का फैसला किया. हालांकि दोनों को अपने पैरेंट्स को मनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
उस पंजाब के मुख्यमंत्री प्रताप सिंह ने दोनों के परिवार को मनाया और साल 1962 में दोनों ने शादी. दोनों के बीच 9 साल का गैप था. दोनों लगभग 59 साल तक साथ रहे. उनके तीन बेटियां अलीजा ग्रोवर, सोनिया संवाकर और मोना सिंह और एक बेटा जीव मिल्खा सिंह हैं.