Nisha Rawal ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे Kavish Mehra का बर्थडे, शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें नहीं दिखें पापा करण मेहरा
एक्ट्रेस निशा रावल ने अपने बेटे कविश मेहरा की जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. कविश के चार साल के होने के कुछ दिनों बाद उनके लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. ये पोस्ट तब आया है जब निशा रावल के पति करन मेहरा अपनी ही पत्नी के खिलाफ क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो. मैं अपनी आखिरी सांस तक तुम्हारा साथ दूंगी. एक्टर करण मेहरा ने भी अपने बेटे कविश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
निशा अपने बेटे के साथ स्पेशल बाउंड शेयर करती हैं.
बर्थडे पार्टी के दौरान निशा अपने बेटे के साथ मस्ती करती नजर आईं.
निशा ने कविश के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए हर तरह के इंतजाम के थे.
निशा अपने बेटे कविश को कभी खुद से अलग नहीं होने देती हैं.
इस तस्वीर में निशा और कविश बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
सारी तस्वीरें निशा रावल के इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं.