Splitsvilla 13 Winner Aditi Rajput: मॉडलिंग के बाद एक्टिंग में रख चुकी हैं कदम, हिंदी और पंजाबी गानों में नजर आ चुकी हैं अदिति राजपूत
स्पिलिट्सविला 13 के विनर का ऐलान हो चुका है. जिसमें जय दुधाने और अदिति राजपूत सीजन 13 के विनर बन गए हैं. बात करें अदिति राजपूत की तो अदिति इस सीजन की काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
शो में अदिति राजपूत की परफॉर्मेंस काफी दमदार थी, वहीं उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताएं तो अदिति मॉडल, एंकर और एक्ट्रेस हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
25 साल की अदिति को हमेशा से ही एक्टिंग का शौक था. लिहाजा उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा अदिति कई हिंदी और पंजाबी गानों में भी काम कर चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अदिति देहरादून की रहने वाली हैं और कई बड़े फैशन शोज में उन्होंने रैंप वॉक किया है. बेहद बही ग्लैमरस अदिति राजपूत ने 2018 में एमटीवी के रियलिटी शो MTV Date to Remember में हिस्सा लिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिर्फ यही नहीं, अदिति एमएक्स प्लेयर के शो लव ओके प्लीज में नजर आ चुकी हैं. इस साल वो एमटीवी स्पिलिट्सविला 13 में नजर आई और विनर भी बनीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अदिति राजपूत घूमने फिरने की शौकीन हैं और उन्हें बाइक चलाने का भी शौक है. फिटनेस की शौकीन अदिति डेली जिम जाती हैं और वर्कआउट करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)