Bigg Boss 15 Grand Premiere: Salman Khan के साथ शो की शुरुआत कर सकते हैं Asim Riaz, Shweta Tiwari सहित ये पूर्व कंटेस्टेंट्स
'बिग बॉस 15' कल से शुरू होगा और फैंस इस शो को लेकर पहले से ही एक्साइटेड हैं. शो के कई प्रोमो और तस्वीरें जारी की जा चुकी हैं. ये नया सीजन काफी दिलचस्प लग रहा है. इस साल शो में जंगल आधारित थीम है. शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा किया जाएगा. इस एपिसोड में कुछ पूर्व कंटेस्टेंट्स भी नजर आएंगे.
शो के एक प्रोमो में श्वेता तिवारी को टैग किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि श्वेता ग्रैंड प्रीमियर नाइट का हिस्सा बन सकती हैं.
शो के एक प्रोमो में असीम रियाज को देखा गया था. कहा जा रहा है कि वह अपने भाई उमर रियाज के सपोर्ट के लिए आ सकते हैं.
शो के एक प्रोमो में रुबीना दिलाइक को भी टैग किया था. इससे पता चलता है कि रुबीना भी शामिल हो सकती हैं.
हम ग्रैंड प्रीमियर के दौरान रश्मि देसाई की भी उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि वह उमर रियाज़ की दोस्त रही हैं और पहले भी शो से जुड़ी हुई थीं. मेकर्स को उन्हें शो में लाने में दिलचस्पी हो सकती है.
शो के एक प्रोमो में गौहर खान को भी टैग किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि गौहर ग्रैंड प्रीमियर नाइट का हिस्सा बन सकती हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 15 के लॉन्च के दौरान मौजूद थीं इसलिए हो सकता है कि वह एपिसोड में नजर आएं.
देवोलीना के साथ बिग बॉस 15 के लॉन्च के दौरान आरती सिंह भी मौजूद थीं.