100 करोड़ के आलीशान घर में इतनी शानो-शौकत से रहते हैं साउथ स्टार Allu Arjun, तस्वीरों में देखिए एक झलक
साउथ सिनेमा के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) किसी परिचय के मोहताज नहीं है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अल्लू ने खूब नाम कमाया है. उन्हें एक फिल्म में काम करने के करोड़ों रुपए मिलते हैं. आइए नजर डालते हैं उनके आलीशान घर पर...
अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक लग्जुरियस बंगले में रहते हैं जो कि शहर का सबसे पॉश इलाका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपए है. अल्लू यहां अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं.
अल्लू के आलीशान घर को इंटीरियर डिज़ाइनर आमिर और हमीदा ने एक्टर की पत्नी स्नेहा की पसंद के मुताबिक डेकोरेट किया है. अल्लू और स्नेहा दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाते रहते हैं. अल्लू के घर में काफी बड़ा लॉन एरिया है ताकि दोनों बच्चों को खेलने-कूदने के लिए जगह कम ना पड़े.
लिविंग एरिया में अल्लू के बच्चे अल्लू आरहा और अल्लू अयान पोज करते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं. लिविंग एरिया में भी फ्लोरिंग से लेकर लैंप और यहां तक कि काउच को भी सफेद ही रखा गया है.
अल्लू के घर में डाइनिंग एरिया में मिनिमलिस्टिक डेकोर के साथ वुडन फर्नीचर रखा गया है जिससे डाइनिंग एरिया में क्लासिक लुक देखने को मिल रहा है.
अल्लू अर्जुन के लिविंग एरिया में जगह की कोई कमी नहीं है. यह बात आप इस तस्वीर को देखकर साफ तौर पर समझ सकते हैं. यहां भी मिनिमालिस्टिक डेकोर को तवज्जो देकर हलके रंगों का प्रयोग कर मॉडर्न लुक दिया गया है.