Aamir Khan-Kiran Rao से लेकर Malaika Arora-Arbaaz Khan तक, किसी ने 19 साल तो किसी ने 15 साल बाद शादी तोड़कर चौंकाया
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में किरण राव से तलाक ले लिया. उन्होंने किरण से अपनी 15 साल पुरानी शादी तोड़ दी और सोशल मीडिया पर अलग होने का ऐलान कर दिया. आमिर से पहले कई सेलेब्स हैं जिन्होंने शादी के कई सालों बाद अपने पार्टनर से तलाक ले लिया.
अमृता सिंह-सैफ अली खान: बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस सैफ और अमृता ने शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया था. दोनों ने 1991 में शादी की थी लेकिन 2003 में इनका तलाक हो गया था.
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान: मलाइका और अरबाज ने शादी के 19 साल बाद तलाक लेकर सबको चौंका दिया था. दोनों ने 1998 में शादी की थी और 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. दोनों बेटे अरहान की परवरिश के लिए को-पैरेंट बने हुए हैं.
ऋतिक रोशन-सुजैन खान: ऋतिक ने सन 2000 में एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन से शादी की थी. शादी के 14 साल बाद इन्होंने आपसी सहमति से 2014 में तलाक ले लिया था. दोनों तलाक के बाद बेटों(रिहान और रिधान) के पेरेंट्स बने हुए हैं.
फरहान अख्तर-अधुना: फरहान अख्तर भी अपनी पत्नी अधुना से 2017 में अलग हो गए थे. उन्होंने 15 साल पुरानी शादी तोड़कर सबको चौंका दिया था. दोनों की मुलाकात फिल्म दिल चाहता है के सेट पर हुई थी और फिर इन्होने शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों बेटियों की कस्टडी अधुना को मिली है.
अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया: अर्जुन रामपाल ने भी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से 21 साल बाद शादी तोड़कर सबको चौंका दिया था. दोनों 2019 में आपसी सहमति से अलग हो गए थे. शादी टूटने के बाद दो बेटियों की कस्टडी मेहर को मिली है. अर्जुन समय-समय पर उनसे मिलते रहते हैं.