'प्यार कैसा हो, ये तुमने मुझे सिखाया', नयनतारा ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति विग्नेस के लिए लिखी इमोशनल बात
नयनतारा और उनके पति विग्नेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने–माने कपल्स में से एक हैं. आज कपल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मन रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए प्यारा और इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति और बच्चों संग आउटिंग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की. इसी में उन्होंने अपने पति के लिए एक प्यारा कैप्शन लिखा
नयनतारा ने अपने पोस्ट में लिखा है- हो सकता है कि तुम अक्सर सोचते हो कि कौन किससे ज्यादा प्यार करता है. और काश तुम्हें कभी इसका जवाब न मिले
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- समझ नहीं आ रहा कि मैं अपने दिल की बात कैसे बयां करुं.
फिर उन्होंने लिखा- तुम वही हो जो मेरी आत्मा ने हमेशा चाहा. हम दो से चार हो गए, इससे ज्यादा और कुछ नहीं माँगा. तुमने मुझे दिखाया कि प्यार कैसा होना चाहिए.
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ग्रीन ब्लेजर और वाइट ट्रॉउज़र पहने दिखीं तो वहीं उनके पति वाइट कैजुअल में नजर आएं. कपल की ये तस्वीरें ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है
नयनतारा ने अपनी फैमिली संग अपने स्पेशल मोमेंट्स शेयर किये जिसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.