Year Ender 2024: 'देवारा' का रहा हाल बेहाल, बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'कंगुवा', बुरी तरह फ्लॉप हुईं ये साउथ फिल्में
जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'देवारा-पार्ट 1' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही. 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भारत में सिर्फ 292.03 करोड़ रुपए कमा पाई.
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. लेकिन 250 करोड़ की लागत से बनी फिल्म भारत में सिर्फ 81.32 करोड़ रुपए ही कमा पाई और डिजास्टर साबित हुई.
रजनीकांत की 'वेट्टैयन' भी बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही. फिल्म का बजट 160 करोड़ था और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 146.81 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. हालांकि 350 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 70.02 करोड़ ही कमा पाई और डिजास्टर रही.
रवि तेजा की 'ईगल' का बजट भी 35 करोड़ में बनी थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 24.57 करोड़ रुपए ही रहा और ये फ्लॉप साबित हुई.
चियान विक्रम की 'थंगलान' को लेकर भा काफी क्रेज था. फिल्म का बजट 135 करोड़ रुपए था और ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 45 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
मोहनलाल की फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. 65 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 13.97 करोड़ रुपए कमाए थे.