बिग बॉस तमिल फेम प्रियंका देशपांडे ने रचाई दूसरी शादी, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे
प्रियंका ने अपने बॉयफ्रेंड वासी संग शादी रचाई है. ये कपल 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधा है. प्रियंका ने शादी की फोटोज शेयर की हैं.
शादी में प्रियंका ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं. उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आ रहा है.
प्रियंका और वासी की शादी में बहुत कम लोग ही शामिल हुए थे. शादी में सिर्फ कुछ खास दोस्त और फैमिली मौजूद थी. प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 16 अप्रैल... लाइफ अपडेट इस एक के साथ सनसेट का पीछा करने जा रही हूं.
शादी की फोटोज में प्रियंका और वासी खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक फैमिली फोटो भी शेयर की जिसमें हर कोई खुशी से हूटिंग करता नजर आ रहा है.
बता दें ये प्रियंका की दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने प्रवीन कुमार ने साल 2016 में की थी. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करते थे.
प्रियंका और प्रवीन के अलग होने की खबरें 2022 में तब आने लगी थीं जब प्रवीन प्रियंका के साथ पब्लिक अपीयरेंस औऱ सोशल मीडिया पोस्ट में नजर नहीं आते थे. अलग होने की खबरों को उस समय प्रियंका ने बेसलेस बताया था लेकिन तब तक ये कपल अलग हो चुका था.
फैंस प्रियंका और वासी की शादी की फोटोज पर कमेंट करके उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. उनके फैंस प्रियंका को खुश देखकर बहुत खुश हैं.